दाढ़ी बनाने के अलावा भी कई काम आती हैं शेविंग क्रीम, ये उपाय जानकर रह जाएंगे हैरान

By: Ankur Mon, 05 Oct 2020 7:01:21

दाढ़ी बनाने के अलावा भी कई काम आती हैं शेविंग क्रीम, ये उपाय जानकर रह जाएंगे हैरान

जिस तरह महिलाएं अपने मेकअप और टूल्स की मदद से अपने रूप को निखारने का काम करती हैं, उसी तरह पुरुष भी ग्रूमिंग के लिए शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह शेविंग क्रीम सिर्फ दाढ़ी बनाने के लिए ही नहीं बल्कि घर के कई अन्य काम को भी आसान बनाने का काम करेगी। आज इस कड़ी में हम आपको शेविंग क्रीम के कुछ ऐसे ही अनोखे इस्तेमाल से जुड़ी जानकारी देने जा रहे हैं।

household tips,household tips in hindi,shaving cream hacks,home tips ,होम टिप्स, होम टिप्स हिंदी में, शेविंग क्रीम टिप्स, शेविंग क्रीम ट्रिक्स

ज्वैलरी की सफाई

यह भी शेविंग क्रीम का एक बेहतरीन इस्तेमाल है। वैसे तो आप कई तरीकों से अपनी ज्वैलरी को साफ कर सकती हैं, लेकिन शेविंग क्रीम की मदद से आप बिना किसी परेशानी से ज्वैलरी को क्लीन कर सकती हैं। इसके लिए आप एक बाउल में पहले अपनी ज्वैलरी को रखें। अब उन पर शेविंग क्रीम लगाकर हल्का रब करें। इसके बाद आप दस मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें। आखिरी में इसे साफ करके वाइप करें। आप देखेंगी कि आपकी ज्वैलरी पहले जैसी नई हो गई है।

सनबर्न से मिलेगी राहत

जब तेज धूप में आप बाहर निकलते हैं तो कई बार सनबर्न होने के कारण स्किन में काफी जलन होती है। ऐसे में आप शेविंग क्रीम का इस्तेमाल करें। बस आप प्रभावित स्थान पर शेविंग क्रीम अप्लाई करें। यह आपको सूदिंग इफेक्ट देगा और आपको जलन से तुरंत राहत मिलेगी।

household tips,household tips in hindi,shaving cream hacks,home tips ,होम टिप्स, होम टिप्स हिंदी में, शेविंग क्रीम टिप्स, शेविंग क्रीम ट्रिक्स

किचन क्लीनिंग में आएगी काम

किचन में क्लीनिंग के लिए शेविंग क्रीम का इस्तेमाल किया जा सकता है। बस आप एक साफ कपड़े पर शेविंग क्रीम डालें और फिर उसे अपने स्टेनलेस स्टील के बर्तनों पर रब करें। आप देखेंगे कि आपके स्टील के बर्तन एक बार फिर से चमकने लगे हैं। इसके अलावा कार्पेट क्लीनिंग में भी शेविंग क्रीम काम आती है। इसे आप सीधे ही कार्पेट पर लगाएं और फिर पेपर टॉवल की मदद से साफ करें।

नेल पेंट हटाए आराम से

अगर नेलपेंट लगाते हुए गलती से पॉलिश आपके नाखूनों के आसपास के एरिया में लग गई है और आपके पास रिमूवर नहीं है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। नेलपेंट को हटाने में शेविंग क्रीम आपकी मदद कर सकती है। बस आप इसे अपने आसपास के एरिया में लगाएं और फिर आसानी से उसे साफ करें।

ये भी पढ़े :

# आपके घर में ठंडक बनाए रखेंगे ये प्लांट्स, बढ़ेगा आकर्षण भी

# इन ट्रिक्‍स की मदद से छुडाएं बालों और कपड़ों में चिपका च्‍यूइंग गम

# क्या भिनभिनाती मक्खियां कर रही हैं आपको परेशान, इन घरेलू नुस्खों से दूर भगाए उन्हें

# रसोई के कई काम को आसान बनाता हैं मिक्सर, इन टिप्स की मदद से करें इसका रखरखाव

# ये कुकिंग टिप्स आपको बनाएंगे मास्टर शेफ, नहीं होगी गलती की कोई गुंजाइश

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com